देहरादून। हरिद्वार के बहादराबाद में गुरुवार शाम करीब 18:20 बजे ब्रीजा कार साइड जल लेकर जा रहे गंगहो, उत्तर प्रदेश के कावड़ियों को लग गई। जिससे गुस्साए कावड़ियों ने कार में तोड़फोड़ कर दी और चालक के साथ लाठी डंडों व धारदार हथियार से जान से मारने की नियत से मारपीट की। साथ ही जाम लगाने का प्रयास किया। थाना बहादराबाद पुलिस टीम ने कार चालक मुकेश निवासी शामली को भीड़ से बामुश्किल बचाकर चौकी शांतरशाह भिजवाया। प्रभारी निरीक्षक बहादराबाद द्वारा मयफोर्स पहुंच कर मामला शांत कराया गया व मौके पर पुलिस उपाधीक्षक ज्वालापुर मौजूद रहे। पुलिस द्वारा घायल कार मालिक को उपचार व मेडिकल हेतु रुड़की सिविल अस्पताल भेजा गया । कार मालिक की तहरीर पर हमलावर अभियुक्तगणों के खिलाफ थाना बहादराबाद पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1 आशु कुमार पुत्र बिजेंद्र कुमार नि0 ननौता भैंसराव थाना ननौता जिला सहारनपुर
2 ऋतिक पुत्र संजय नि मोहल्ला मोहम्मद गौरी थाना गंगोह जिला सहारनपुर
3 रविकुमार पुत्र ओम सिंह नि0 ग्राम हमजा गढ़ थाना गंगोह जिला सहारनपुर