देहरादून : आमजन को सस्ती दर पर बेहतर गुवत्तायुक्त दवाइयां उपलब्ध करवाने के लिए देहरादून के बंजारावाला में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र की शुरुआत की गई है। शहीद नागेंद्र सकलानी मार्ग (लेन नंबर 03 ) में इस केंद्र का उद्घाटन पूर्व जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ आरपी जोशी, प्रोफेसर बीना जोशी, डॉ राहुल बधानी ने संयुक्त रूप से किया।
केंद्र के संचालक डॉ बीपी बधानी ने बताया कि उनके केंद्र में तमाम तरह की बीमारियों की बेहतर दवाइयां सस्ती दरों पर उपलब्ध हैं। विशेष रूप से हृदय, शुगर, न्यूरो, थायराइड, प्रोस्टेज आदि से जुड़ी जटिल बीमारियों की दवा सस्ती दर पर आमजन के लिए उपलब्ध है। इस मौके पर भुवनेश्वर प्रसाद बधानी, जोगेंद्र रावत, उषा बधानी, डॉ प्रतिष्ठा आदि मौजूद रहे। यह है इस योजना का उद्देश्य : सितंबर 2015 में जन औषधि योजना को ‘ प्रधानमंत्री जन औषधि योजना ‘ (PMJAY) के रूप में नया रूप दिया गया। नवंबर, 2016 में, योजना को और अधिक गति देने के लिए, इसे फिर से ” प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना ” (पीएमबीजेपी) नाम दिया गया।
प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना (पीएमबीजेपी) जनता को सस्ती कीमत पर गुणवत्तापूर्ण दवाएं उपलब्ध कराने के लिए फार्मास्यूटिकल्स विभाग द्वारा शुरू किया गया एक अभियान है। जेनेरिक दवाएं उपलब्ध कराने के लिए पीएमबीजेपी स्टोर स्थापित किए गए हैं, जो कम कीमत पर उपलब्ध हैं लेकिन गुणवत्ता और असर में ये महंगी ब्रांडेड दवाओं के बराबर हैं। जन औषधि केंद्र के माध्यम से सभी के लिए, विशेष रूप से गरीबों और वंचितों के लिए सस्ती दरों पर गुणवत्तापूर्ण दवाएं उपलब्ध कराना ही इस योजना का उद्देश्य है , ताकि स्वास्थ्य की देखभाल में जेब से होने वाले खर्च को कम किया जा सके।