Slot Deposit 1000 slot 1000 togel online slot toto toto slot mahjong ways agen gacor toto slot gacor agen gacor situs toto Sv388 slot pulsa agen slot apo388
पगडंडिया नापकर ग्रामीणों की समस्याएं सुन रहे पौड़ी के डीएम डॉ. अशीष चौहान - मोनाल एक्सप्रेस

पगडंडिया नापकर ग्रामीणों की समस्याएं सुन रहे पौड़ी के डीएम डॉ. अशीष चौहान

देहरादून: उत्तराखंड में एक जिलाधिकारी ऐसे भी हैं, जो खुद पगडंडिया नापकर गांव-गांव पहुंचते हैं और ग्रामीणों से बातकर उनकी समस्याएँ जानकर उनका समाधान करवाते हैं। ग्रामीण भी अपने बीच डीएम को पाकर बेहद उत्साहित नजर आते हैं।यहां बात की जा रही है पौड़ी जिले के जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान की। वह जिले की कमान संभालने के बाद अभी तक कई गांव का भ्रमण कर चुके हैं। शुक्रवार को जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने ऋषिकेश- बद्रीनाथ तीर्थाटन पैदल मार्ग सिमालो गांव से नांद गांव तक 22 किलोमीटर की पैदल ट्रेकिंग की। इस दौरान उन्होंने पैदल मार्ग स्थित विभिन्न गांवों में ग्रामीणों से बातकर उनकी समस्याएं सुनीँ। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से सिंगटालि पुल को लेकर अपनी बात रखी।

जिलाधिकारी ने ऋषिकेश से बद्रीनाथ तीर्थाटन पैदल मार्ग पर ट्रेकिंग करते हुए बीच-बीच में पढ़ने वाले ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। जिलाधिकारी को अपने बीच पाकर ग्रामीण काफी उत्साहित नजर आए। ग्रामीणों ने कहा कि जनपद में पहले जिलाधिकारी हैं जिन्होंने 22 किलोमीटर पैदल ट्रैकिंग करते हुए स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान जिलाधिकारी ने सीमालू, महादेव चट्टी, किनसूर, घेड़, बिलोगी, घाँगुगढ़ सिंकटाली सहित विभिन्न गांवों में पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जो समस्या अवगत हुई है जल्द उन समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि ऋषिकेश- बदरीनाथ प्राचीन तीर्थाटन पैदल मार्ग का जीणोद्धार किया जाएगा। जिससे इन क्षेत्रों में पर्यटकों की आवाजाही पहले जैसे बनी रहेगी। कहा की पर्यटकों के आने से स्थानीय लोगों को भी रोजगार के अवसर प्रदान होंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि ऋषिकेश- बद्रीनाथ पैदल मार्ग पर साइकिलिंग, कयाकिंग सहित अन्य गतिविधि भी शामिल की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस मार्ग पर पड़ने वाले पुराने डाक बंगले व धर्मशालाओं का भी जीणोद्धार किया जाएगा। जिससे पर्यटकों को ठहरने की सुविधा मिल सकेगी।


जिलाधिकारी ने रास्ते में पड़ने वाले गंगा के व्यू वनस्पति और वन्य जीव की जैव विविधता तथा प्राकृतिक झरनों व पानी के स्रोतों से अभिभूत हुए। उन्होंने तीर्थाटन वह साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए व्यापक संभावनाएं तलाशी। उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत करते हुए कहा की प्राचीन ऋषिकेश बदरीनाथ तीर्थाटन पैदल मारकापुर रोड द्वार होने से इसके मार्ग पर पड़ने वाले गांव और ग्रामीणों की आर्थिकी मजबूत होगी।
इस अवसर पर डीएफओ गढ़वाल स्वप्निल अनिरूद्ध, जिला पर्यटन विकास अधिकारी प्रकाश खत्री, सहायक अभियंता लोनिवि मुकेश सकलानी, ग्राम प्रधान किनसूर दीपचंद शाह सहित ग्रामीण उपस्थित थे।


कुनाऊ चौड़ ग्राम पंचायत भी पहुंचे डीएम डॉ आशीष चौहान जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान द्वारा विकासखंड यम्केश्वर के कुनाऊ चौड़ ग्राम पंचायत का स्थलीय निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को बच्चों का टीकाकरण कराने तथा पशुपालन विभाग को पशुओं की बीमारियों का निदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कुनाऊ क्षेत्र को मिल्क कलस्टर के तौर पर विकसित करने के खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए, साथ ही महिलाओं को उज्जवला गैस योजना का समुचित लाभ देने तथा केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों का गरीबों और वंचित वर्गों को बेहतर समुचित लाभ देने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने परियोजना प्रबंधक उरेडा को कुनाउ क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में स्ट्रीट लाइट लगवाने तथा मुख्यमंत्री सौर प्लांट योजना का लाभ देने के लिए उचित होमवर्क करने तथा उस समय में अग्रिम कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिलाधिकारी के साथ खंड विकास अधिकारी यम्केश्वर दृष्टि आनंद, तहसीलदार श्रेष्ठ गुनसोला, परियोजना प्रबंधक राजेश्वरी सहित संबंधित विभागीय अधिकारी और कार्मिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *