देहरादून: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल श्वेता चौबे द्वारा जनपद पौड़ी के थाना/चौकी शाखा प्रभारियों का वृहद स्तर पर स्थानान्तरण किया है। जो कुछ इस प्रकार हैं।
1. मनिभूषण श्रीवास्तव प्रभारी निरीक्षक लैन्सडाउन से प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार बनाया गया है।
2. निरीक्षक विजय सिंह प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार से वाचक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी बनाया गया है।
3. निरीक्षक हरिओम राज चौहान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्रीनगर से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लैन्सडाउन बनाया गया है।
4. निरीक्षक रवि सैनी रिजर्व पुलिस लाइन पौड़ी से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्रीनगर बनाया गया है।
5. निरीक्षक संतोष सिंह कुँवर पुलिस कार्यालय पौड़ी से प्रभारी डीसीआरबी/रिट सैल/सम्मन सैल पुलिस कार्यालय पौड़ी की जिम्मेदारी दी गई है।
6. निरीक्षक प्रताप सिंह, प्रभारी रिपोर्टिग पुलिस चौकी नीलकण्ठ थाना लक्ष्मणझूला से प्रभारी महिला सुरक्षा हेल्प लाइन/शिकायत प्रकोष्ठ पुलिस कार्यालय पौड़ी भेजा गया है।
7. उ.नि. ना.पु. उमेश कुमार वाचक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी से थानाध्यक्ष यमकेश्वर भेजा गया है।
8. उ.नि. ना.पु. प्रदीप कुमार कोतवाली श्रीनगर से प्रभारी रिपोर्टिंग पुलिस चौकी नीलकण्ठ थाना लक्ष्मणझूला भेजा गया है।
9. उ०नि० ना०पु० ऋषिराम रतूड़ी प्रभारी डीसीआरबी/रिट सैल पुलिस कार्यालय पौड़ी से *कोतवाली श्रीनगर भेजा गया है
10. उ0नि0 ना०पु० राजीव चन्द्र उनियाल पुलिस लाईन पौड़ी से रिपोर्टिग पुलिस चौकी चीला थाना लक्ष्मणझूला भेजा गया है।
11. उ0नि0 ना०पु० श्रद्धानन्द सेमवाल प्रभारी रिपोर्टिग पुलिस चौकी चीला थाना लक्ष्मणझूला से थाना लक्ष्मणझूला भेजा गया है।
12. उ0नि0 ना०पु० अमित भट्ट प्रभारी उपनिरीक्षक यातायात पौड़ी से प्रभारी रिपोर्टिग पुलिस चौकी बीरौखाल, थाना थलीसैंण भेजा गया है।