देहरादून : ऋषिकेश- बदरीनाथ हाईवे पर कौड़ियाला के पास बीते गुरुवार शाम एक लोडर अनियंत्रित होकर गंगा में समा गया। जिसमें एक की मौत हो गई।
थाना प्रभारी निरीक्षक देवप्रयाग देवराज शर्मा ने बताया कि गुरुवार शाम किसी वाहन चालक ने सूचना दी कि कौड़ियाला के पास कोई वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।
इस पर पुलिस और एसडीआरएफ टीम मौके पर गई। टीम ने खाई से एक व्यक्ति का शव बरामद किया। जबकि लोडर का कुछ पता नहीं चल पाया। मौके पर सब्जी की ट्रे बिखरी पड़ी थी। संभवत यह लोडर श्रीनगर से ऋषिकेश आ रहा था। शव को पहचान के लिए एम्स ऋषिकेश की मोर्चरी में रखवाया गया है। लोडर की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम शुक्रवार को फिर से जाएगी।
गंगा में एसडीआरएफ ने चलाया सर्च ऑपरेशन, कल शाम गिरा था लोडर
देहरादून : ऋषिकेश- बदरीनाथ हाईवे पर कौड़ियाला के पास बीते गुरुवार शाम एक लोडर अनियंत्रित होकर गंगा में समा गया। जिसमें एक की मौत हो गई। शुक्रवार
को एसडीआरएफ की डीप डाइविंग टीम ने वहां सर्च ऑपरेशन चलाया। लोडर में किसी अन्य व्यक्ति के होने की आशंका जताई जा रही है।