देहरादून: छात्रों की रचनात्मक अभिव्यक्ति को प्रोत्साहित करने के लिए शिक्षा मंत्रालय की ओर से 23 जनवरी को देशभर के स्कूलों में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। साथ ही परीक्षा के तनाव से निपटने के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देशभर के 50 हाजार छात्र- छात्राएँ भाग ले रहीं हैं। इसमें हरिद्वार जनपद में रुड़की स्थित केंद्रीय विद्यालय- दो को नोडल केन्द्र बनाया गया है। केंद्रीय विद्यालय- दो में विभिन्न स्कूलों के करीब 100 विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इसमें राज्य बोर्ड के स्कूल, सीबीएसई से संबद्ध स्कूल, तीन केंद्रीय विद्यालय और जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र- छात्राएँ शामिल होंगे।