देहरादून: पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने देहरादून में भाजपा प्रदेश मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि हमारा पड़ोसी देश आईएमएफ के सामने कटोरा लेकर खड़ा है जबकि अर्थव्यवस्था को लेकर आईएमएफ भारत की तारीफ करता है। रविशंकर प्रसाद ने केन्द्रीय आम बजट को देश का ऐतिहासिक बजट करार दिया है।बजट में टैक्स की सीमा को पांच लाख से बढ़ाकर 7 लाख करना केन्द्र सरकार का बड़ा कदम है।
उन्होंने कहा कि वह आम बजट पर चर्चा करने के लिए दून आए हैं। उन्होंने कहा कि यह बजट सर्व व्यापी एवं सर्व स्पर्शी है। नरेंद्र मोदी की सरकार जो कहती है वह करके दिखाती है। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि देहरादून, हरिद्वार व ऋषिकेश को मॉडल स्टेशन के तौर पर विकसित किया जाएगा। कोविड से सभी परेशान रहे, लेकिन हम बहर निकल गए। 220 करोड़ टीके लगाए गए हैं। तमाम दिक्कतों का बावजूद भारत में सर्वाधिक एफडीआई आया।भारत के विकास की दर 6.8 होने वाली है। 26 जनवरी की परेड में उत्तराखंड की झांकी को पहला स्थान मिला। उन्होंने कहा कि देश में डिजिटल स्किल के 30 सेंटर खुलेंगे। सीनियर सिटीजन के लिए बड़ा कदम सेविंग की सीमा 15 लाख से बढ़ाकर 30 लाख किया गया।रेलवे के एलोकेशन को 9 प्रतिशत बढ़ाया गया।