slot 1000 togel online slot toto toto slot mahjong ways agen gacor toto slot gacor agen gacor situs toto Sv388 slot pulsa agen slot apo388 sv388 slot toto slot deposit 1000
बेरोजगार युवाओं का सड़क पर तांडव, पथराव और लाठीचार्ज, 13 पर गंभीर धाराओं में मुकदमा, आज बंद का एलान - मोनाल एक्सप्रेस

बेरोजगार युवाओं का सड़क पर तांडव, पथराव और लाठीचार्ज, 13 पर गंभीर धाराओं में मुकदमा, आज बंद का एलान

देहरादून: उत्तराखंड में विभिन्न भर्ती परीक्षाओं में हुई धांधली की सीबीआई जांच समेत विभिन्न मांगों को लेकर उत्तराखंड बेरोजगार संघ के बैनर तले परीक्षा की तैयारी कर रहे करीब सात हजार युवाओं ने गुरुवार को राजपुर रोड पर यातायात जाम कर जबरदस्त प्रदर्शन किया। पुलिस- प्रशासन के अधिकारियों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने। प्रदर्शनकारियों ने वहां से आपातकालीन सेवा एंबुलेंस और स्कूली बच्चों को भी नहीं जाने दिया। आक्रोश बढ़ता देख पुलिस ने संघ के अध्यक्ष बाबी पंवार समेत कुछ अन्य को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद प्रदर्शनकारी और भड़क गए। इस दौरान कुछ शरारती तत्वों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। इस पर पुलिस और पीएसी ने लाठीचार्ज शुरू कर दिया। इसमें कई प्रदर्शनकारियों और पुलिस कर्मियों व अधिकारियों को चोटें भी आई हैं। इस पूरे मामले में पुलिस के खुपिया तंत्र की भी काफी हद तक चूक सामने आ रही है।

उन्हें अंदाजा नहीं था कि युवा ऐसा कदम उठाएंगे और हजारों की संख्या में इस प्रकार प्रदर्शन करेंगे। करीब छह घंटे तक लगभग आधा शहर जाम से जूझता रहा। अब बेरोजगार सन्घ ने आज उत्तराखंड बंद का एलाल किया है। जिस पर कांग्रेस,यूकेडी, आप समेत कई राजनीति दलों ने भी उन्हें समर्थन देने की बात कही है। ऐसे में आज प्रदर्शन होने की संभावना है। हालांकि, संगठन के कई नेता गिरफ्तार हो चुके हैं। पुलिस ने देर रात तक मुकदमें 13 प्रदर्शनकारियों के नाम नामजद किए हैं। जबकि सैकड़ों पर अज्ञात में मुकदमा है। रात को उठाने पर भड़के युवा, पुलिस को नहीं था अंदाजा इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों का कहना था कि बुधवार को बेरोजगार युवा गांधी पार्क के गेट पर सत्याग्रह पर बैठे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें देर रात जबरन उठा दिया और सहस्त्रधारा रोड पर एकता विहार स्थित धरना स्थल पर छोड़ दिया। उन्होंने इसे लोकतंत्र की आवाज को दबाने का प्रयास बताया। पुलिस प्रशासन के इस बिहार से नाराज होकर उन्होंने गुरुवार को राजपुर रोड पर यह कदम उठाया। युवा इस कदर बड़े स्तर पर प्रदर्शन करेंगे इसका पुलिस- प्रशासन को बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था।

इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज

शहर कोतवाल विद्या भूषण के मुताबिक, भीड़ को उत्तेजित कर उपद्रव करने वाले 13 मुख्य आरोपियों को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया है। इनमे बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ग्राम दत्तरोटा लाखामंडल चकराता, राम कंडवाल निवासी मानपुर थाना कोटद्वार जिला पौड़ी गढ़वाल, संदीप निवासी ग्राम सौली पोस्ट नौगांव थाना पुरोला जिला उत्तरकाशी, मुकेश सिंह निवासी ग्राम जैदो पोस्ट बड़ड़ो थाना कलसी जिला देहरादून, अनिल कुमार निवासी ग्राम कचटा पोस्ट कमाय थाना कालसी जिला देहरादून, अमन चौहान निवासी ग्राम मोरी पोस्ट टीकोची थाना मोरी जिला उत्तरकाशी, शुभम सिंह नेगी निवासी बीरपुर जिला उत्तरकाशी, लुसून टोड़रिया निवासी ग्राम सोड पोकड़वालसू थाना बहाबाजार पौड़ी गढ़वाल, हरि ओम भट्ट निवासी ग्राम भट्टू थाना टिहरी गढ़वाल, मोहन कैंथोला कैंथोला निवासी डुमरी निवास नियर पिक्चर पैलेस मसूरी देहरादून, रमेश तोमर निवासी ग्राम कवाखेड़ा पोस्ट कंडोली, नितिन दत्त निवासी मसूरी देहरादून और अमित पवार निवासी ग्राम दत्तरोटा पोस्ट लाखामंडल चकराता शामिल हैं। इन पर जानलेवा हमला, सरकारी ड्यूटी में बाधा उत्पन्न करने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

उत्तराखंड बेरोजगार संघ की प्रमुख मांगें

– हाईकोर्ट के जज की निगरानी में भर्तियों में धांधली की सीबीआई जांच हो।
– नकलरोधी कानून आने तक कोई भी भर्ती परीक्षा न हो।
– 12 फरवरी को होने वाली पटवारी भर्ती परीक्षा टाल दी जाए।
– नकलचियों के नाम सार्वजनिक किए जाएं।
– दोनों आयोग के अधिकारियों-कर्मचारियों की निष्पक्ष जांच हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *