ऑपरेटिंग माइक्रोस्कोप से शूरू हुए ऑपरेशन, दून मेडिकल कॉलेज प्रबंधन बोला थैंक्यू स्टॉप टीयर्स और एकोम

देहरादून : बहुराष्ट्रीय कंपनी AECOM की सहायता से STOP TEARS(NGO) के द्वारा राजकीय दून मेडिकल कॉलेज(दून अस्पताल), देहरादून को उपलब्ध कराई गई ऑपरेटिंग माइक्रोस्कोप से ऑपरेशन शूरू हो गए हैं। पहले दिन गुरुवार को इस मशीन की मदद से पांच मरीजों की आंखों की जटिल सर्जरी हुई। इसके लिए दून मेडिकल प्रबंधन ने स्टॉप टीयर्स और बहुराष्ट्रीय कंपनी एकोम का आभार जताया है।
दरअसल, प्रख्यात समाजसेवी संस्था स्टॉप टीयर्स की ओर से पिछले कई सालों से उत्तराखंड के विकास के मद्देनजर स्वास्थ्य, स्वच्छता, शिक्षा, रोज़गार, जल संरक्षण, पर्यावरण जागरूकता के क्षेत्र में निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में संस्था ने एक और कदम बढ़ाया है। बहुराष्ट्रीय कंपनी एकोम (AECOM) के सीएसआर फंड के सहयोग से स्टॉप टीयर्स सामाजिक संस्था के संस्थापक प्रमोद बमराड़ा के प्रयास से देहरादून स्थित दून मेडिकल कॉलेज (दून अस्पताल) को कुछ दिन पूर्व ऑपरेटिंग माइक्रोस्कोप उपलब्ध कराया गया था। आज गुरुवार को इसकी मदद से अब यहां मरीजों के आंखों की सर्जरी शुरू हो गई है। पहले दिन इस ऑपरेटिंग माइक्रोस्कोप मशीन के माध्यम से पांच मरीजों की आंखों की जटिल सर्जरी हुई। मेडिकल कॉलेज के नेत्र विज्ञान विभाग के वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर सुशील ओझा, डॉक्टर नीरज कुमार और डॉ नितेश यादव और उनकी टीम ने इस मशीन से मरीजों की सर्जरी की। दून मेडिकल कालेज (दून अस्पताल) प्रदेश का ऐसा पहला राजकीय चिकित्सालय अस्पताल बन गया है, जहां यह मशीन उपलब्ध है। अब पहले के मुकाबले यहां हर दिन दोगुने मरीजों की सर्जरी हो पा रही है। आपको बता दें कि दून अस्पताल यानि कि दून मेडिकल कॉलेज में गढ़वाल मंडल के विभिन्न जनपदों के अलावा उत्तराखंड से सटे उत्तर प्रदेश के कई शहरों से भी लोग इलाज के लिए आते हैं। सरकारी मेडिकल कॉलेज होने के कारण यहां इलाज और चेकअप में काफी रियायत है। गरीब और मध्यमवर्गीय मरीजों के लिए यह मेडिकल कॉलेज (अस्पताल) किसी वरदान से कम नहीं है। ऐसे में
बहुराष्ट्रीय कंपनी एकोम और स्टॉप टीयर्स सामाजिक संस्था ने सीधे तौर पर यहां इलाज के लिए आने वाले गरीब मरीजों की मदद की है। बीते मंगलवार को दून मेडिकल कॉलेज में यह माइक्रोस्कोप मशीन पहुंची थी।                                                                    आज गुरुवार को दून मेडिकल कॉलेज के नेत्र विज्ञान के सीनियर नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सुशील ओझा, डॉ नीरज कुमार, डॉ नितेश यादव और स्टॉप टीयर्स सामाजिक संस्था के संस्थापक प्रमोद बमराड़ा, सुधीर बमराडा, उत्तम सिंह राणा आदि मौजूद रहे। आपको बता दें कि हाल ही में स्टॉप टीयर्स ने एकोम की सहायता से नैनीताल के जिला अस्पताल को भी चिकित्सा उपकरण व मशीने दी गई हैं। साथ ही उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जनपद स्थित गुप्तकाशी, उखीमठ, फाटा, अगस्त्यमुनि, जखोली और रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल में, पौड़ी गढ़वाल जनपद के बेस अस्पताल श्रीनगर आदि में स्वास्थ्य उपकरण और मशीने उपलब्ध करवा चुके हैं।इस दौरान स्टॉप टीयर्स सामाजिक संस्था के संस्थापक प्रमोद बमराडा, देहरादून कोऑर्डिनेटर सुधीर बमराडा, और श्रीनगर कोऑर्डिनेटर उत्तम सिंह राणा आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *