देहरादून: शुक्रवार देर रात गंगोत्री हाईवे पर धरासू के पास ऑलवेदर रोड परियोजना के तहत चल रहे कार्य करने के दौरान पहाड़ी से भारी मलबा सड़क पर आ गया। मलबे की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो व्यक्ति गंभीर घायल हो गए।
सूचना पर एसडीआरएफ ने मलबे में दबे व्यक्तियों को बाहर निकाला और खाई में गिरे व्यक्ति को भी सड़क तक पहुँचाया। सीएचसी चिन्यालीसौड़ में (साइड इंचार्ज) को चिकित्सकों ने मृत घोषित किया गया। जबकि ठेकेदार व डंपर चालक घायल व्यक्तियों का सीएचसी चिन्यालीसौड़ में उपचार चल रहा है।
मृतक
1- सिकंदर पुत्र मेहताब सिंह, उम्र 28 वर्ष, निवासी- मुजफ्फरपुर, बिहार। (साइड इंचार्ज)
घायल
1- संजय चौधरी पुत्र शीशपाल, उम्र 44 वर्ष, निवासी-नियाजपुर, जिला हापुड, उत्तर-प्रदेश। (ठेकेदार)
2- महेश नेगी पुत्र लक्ष्मीचंद, उम्र 42 वर्ष, निवासी- ग्राम झाला, थाना हर्षिल, जिला उत्तरकाशी। (डंपर चालक)