देहरादून: हरिद्वार जनपद स्थित रुड़की में सोलानी नदी पुल के पास होली के दिन दिन रजत कुमार निवासी शेखपुरी गंगनहर में नहाते हुए डूब गया था। चार दिन बाद भी युवक का कोई पता नहीं लगा है। मामले में शनिवार को रजत के परिजनों ने उसके साथियों पर हत्या का आरोप लगाकर कोतवाली का घेराव किया। रजत के परिजनों के साथ भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह सिविल लाइंस कोतवाली पहुंचे । उन्होंने पुलिस को बताया कि रंजिश के चलते दोस्तों ने उसकी हत्या की है। पुलिस ने उन्हें मामले में जल्द कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया।