ईपीएस- 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के आह्वान पर 15 मार्च को देशभर में रास्ता रोको आंदोलन किया जाएगा, जिसमें एनएसी उत्तराखंड के सभी विभागों के सेवानिवृत्त पेंशनर शामिल होंगे। रविवार को देहरादून की गांधी रोड स्थित समिति के कार्यालय में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया।
बैठक में उत्तराखंड के विभिन्न संगठनों के कर्मचारी शामिल हुए। इसके तहत 15 मार्च को सुबह 11 बजे देहरादून स्थित घंटाघर में संकेतिक रास्ता रोको प्रदर्शन किया जाएगा ।