देहरादून: उत्तराखंड में तमाम सरकारी अस्पतालों में नर्सिंग अधिकारियों के खाली 1564 पदों के लिए चल रही भर्ती प्रक्रिया के तहत उत्तराखंड चिकित्सा चयन बोर्ड ने दस्तावेज सत्यापन का शेड्यूल जारी कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों को अभिलेख सत्यापन के लिए बुलाया गया है, वह 19 मई से प्रवेश पत्र उत्तराखंड चिकित्सा चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट -www.ukmssb.org से डाउनलोड कर सकते हैैं। इसके लिए उन्हें
पंजीकरण संख्या व पासवर्ड डालना होगा। बोर्ड की सचिव गरिमा रौंकली ने बताया कि वरिष्ठता के आधार पर हो रही इस भर्ती के लिए खाली पदों के सापेक्ष डेढ़ गुना अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया गया है। सत्यापन 31 मई से 28 जून तक होगा। नर्सिंग अधिकारी महिला डिप्लोमाचारियों का दस्तावेज सत्यापन 31 मई से 15 जून तक, नर्सिंग अधिकारी(महिला) डिग्रीधारी का दस्तावेज सत्यापन 16 जून से 21 जून तक, नर्सिंग अधिकारी (पुरुष) डिप्लोमाधारियों का दस्तावेज सत्यापन 22 जून से लेकर 26 जून, जबकि नर्सिंग अधिकारी (पुरुष)डिग्रीधारी अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन 27 जून से 28 जून तक आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि दस्तावेज सत्यापन के बाद जल्द परिणाम जारी किया जाएगा। अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन संबंधी विस्तृत दिशा-निर्देश वेबसाइट पर उपलब्ध है।