देहरादून : नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिग फ्रेमवर्क (एनआइआरएफ) ने देशभर के सर्वोच्च 50 चिकित्सा संस्थानों की सूची जारी की है, जिसमें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) ऋषिकेश को 22 वां स्थान हासिल हुआ है। पिछली बार एम्स ऋषिकेश 49 वें नम्बर पर था। संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रो मीनू सिंह ने इसका श्रेय अपनी टीम के सामूहिक प्रयास को दिया है।
एम्स ऋषिकेश ने 60.06 स्कोर के साथ 22वां स्थान हासिल किया है। एनआईआरएफ द्वारा कई श्रेणियों में देश के शैक्षणिक संस्थानों की लिस्ट जारी की जाती है। एनआईआरएफ रैंकिंग की शुरूआत वर्ष 2016 में शुरू हुई थी।