देहरादून: तीर्थनगरी ऋषिकेश के तिलक मार्ग पर 12 दिन पूर्व एक लावारिस नवजात शिशु मिला था, जिसे सोमवार को बाल संरक्षण समिति के सदस्यों के सुपुर्द कर लिया गया है। अब इस नवजात को दून चिकित्सालय के बच्चा वार्ड में रखा जाएगा। अभी तक यह बच्चा एसपीएस राजकीय चिकित्सालय में था।