देहरादून : 735 पदों के लिए लोक सेवा आयोग की तरफ से 10 मार्च को निरस्त की गई जेई परीक्षा का नया विज्ञापन इस अप्रैल महीने के अंतिम सप्ताह में प्रकाशित किया जाएगा। जबकि लिखित परीक्षा अगस्त महीने के अंतिम सप्ताह में प्रस्तावित है।
बताया जा रहा है कि इस नवीन विज्ञापन में साक्षात्कार नहीं होंगे। राज्य कनिष्ठ अभियंता सेवा परीक्षा 2021 में शामिल ऐसे अभ्यर्थी जो नए विज्ञापन के अनुसार उम्र सीमा पार कर गए हों, उन्हें आयु सीमा में छूट प्रदान किए जाने का प्रस्ताव भी शासन को भेजा गया है।