देहरादून। उत्तराखंड में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों में बैडमिंटन में व्यक्तिगत पुरुष एकल का सबसे बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। उत्तराखंड के सूर्याक्ष रावत ने पहले राउंड में नेशनल नंबर 2 रैंक हासिल करने वाले कर्नाटक के भार्गव एस को शिकस्त दी है। इसके साथ ही सूर्याक्ष ने क्वार्टर फ़ाइनल में प्रवेश कर लिया है। ऐसे में उत्तराखंड को बैडमिंटन में एक और मेडल की आने की उम्मीद जग गई है। इससे पहले टीम इवेंट में उत्तराखंड की महिला और पुरुष टीम दो रजत पदक जीत चुके हैं। उत्तराखंड बैडमिंटन टीम के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर उत्तरांचल बैडमिंटन संघ के पदाधिकारियों ने हर्ष जताया है।