slot 1000 togel online slot toto toto slot mahjong ways agen gacor toto slot gacor agen gacor situs toto Sv388 slot pulsa agen slot apo388 sv388 slot toto
नरेंद्र साह को सीएयू महिला वर्ग का सह संयोजक नियुक्त किया गया, एपेक्स काउंसिल ने ये फैसले भी लिए - मोनाल एक्सप्रेस

नरेंद्र साह को सीएयू महिला वर्ग का सह संयोजक नियुक्त किया गया, एपेक्स काउंसिल ने ये फैसले भी लिए

देहरादून: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) की एपेक्स काउंसिल की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। जिसमें क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ चमोली के सचिव नरेंद्र साह को महिला वर्ग का सह संयोजक नियुक्त किया गया। जबकि क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ नैनीताल के सचिव धीरज खरे को पुरुष जूनियर वर्ग का सह संयोजक बनाया गया।

सीएयू के अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला और सचिव महिम वर्मा क्रिकेट गतिविधियों में बेहतरीन योगदान के लिए नरेंद्र साह को सम्मानित करते हुए।

आपको बता दें कि नरेंद्र साह का देहरादून में लिटिल मास्टर क्रिकेट क्लब भी हैं। जहां वह छोटे बच्चों के हुनर को तराशने का काम कर रहे हैं। उनके क्लब से ही क्रिकेट की बारीकियां सीखकर स्नेह राणा आज भारतीय महिला क्रिकेट टीम का मुख्य हिस्सा बन चुकी हैं। स्नेह का चयन वर्तमान में महिला प्रीमियर लीग के लिए भी गुजरात जाईंट्स की टीम में हुआ है। शुरुआत में कुछ साल साह के ही क्लब से क्रिकेट का ककहरा सीखने वाली नीलम बिष्ट भी महिला प्रीमियर लीग खेलेंगी। साह के क्लब में वर्तमान में कई अन्य महिला खिलाड़ी भी बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं जो जल्द राज्य की महिला टीम का हिस्सा हैं। इनमें आरती, आरती भंडारी, प्रिया राज आदि शामिल हैं। जबकि क्लब में कुछ अन्य खिलाड़ी भी बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं, जो जल्द राज्य टीम का हिस्सा बन सकती हैं।

पूर्व में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी नरेंद्र साह को सम्मानित कर चुके हैं।

ये फैसले भी लिए गए

● अब प्रदेश में टी- 20 क्रिकेट का आयोजन सिर्फ़ सीएयू या उससे संबद्ध जिला क्रिकेट सन्घ ही करा पाएंगे।

● विजय प्रताप मल्ल को सीएयू का प्रवक्ता नियुक्त किया गया।

● सीईओ मोहित डोभाल को स्थायी नियुक्ति प्रदान की गई।

● सीएयू के संविधान में संशोधन और सुधार के लिए पांच सदस्यों की एक कमेटी बनाई गई, जिसमें सीएयू के सचिव महिम वर्मा, अर्जुन नेगी, अजय तिवारी, राजवीर भंडारी, वीबीएस नेगी शामिल हैं।

● सीएयू की पूर्व सीएसी कमेटी को सत्र 2023-24 के लिए फिर से नियुक्त किया गया।

● महिला अंडर 19 टीम को विजेता बनने पर 13 लाख की पुरस्कार राशि देने का फैसला लिया गया।

● आफिस स्टाफ को पीएफ और चिकित्सा सुविधा दी जाएगी

● सत्र 2024-25 में जो खिलाड़ी जिस जिले में पंजीकृत होगा, वह उसी जिले से क्रिकेट लीग खेलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *