देहरादून: नेहरू कालोनी थाना अंतर्गत धर्मपुर क्षेत्र में युवक और युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। दोनों के शव के पास सिरिंज मिली है। जिससे प्रथम दृष्टया पुलिस मामले को आत्महत्या से भी जोड़कर देख रही है, लेकिन केस के अन्य पहलुओं पर भी पुलिस बारीकी से जांच कर रही है। युवक के सुबह दरवाजा न खोलने पर घरवालों को किसी अनहोनी की आशंका हुई। इसके बाद दरवाजा तोड़कर देखा तो कमरे के अंदर युवक के साथ युवती अचेत हालत में मिले। पास जाकर देखा तो दोनों मर चुके थे। पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया। नेहरू कालोनी थाना पुलिस के मुताबिक, फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। घटना के हर पहलु से जांच की जा रही है। दोनों मेडिकल के छात्र बताए जा रहे हैं।
प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा मामला, शादीशुदा है युवती, चार साल का है बच्चा
पुलिस इस मामले को प्रेम प्रसंग से भी जोड़कर देख रही है। युवक देहरादून के राजपुर रोड स्थित एक बड़े अस्पताल में लैब टेक्नीशियन था। जबकि युवती शादीशुदा थी और उसका चार साल का बच्चा भी है। डालनवाला कोतवाली क्षेत्र में उसका ससुराल है। वह इन दिनों मायिके आई थी। दोनों की कई साल से दोस्ती थी। जबकि युवक अविवाहित था। पुलिस को मौके से इंजेक्शन व जहर की शीशी बरामद हुई है। बताया जा रहा है कि युवक ने अपने वाट्सएप स्टेटस पर अलविदा लिखा है।