हरिद्वार : उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद में रुड़की स्थित लंढौरा कस्बे में भिखारी महिला की हत्या करने का मामला सामने आया है। इस मामले में जब पुलिस ने अपनी पड़ताल शुरू की तो एक व्यक्ति को उत्तर प्रदेश के बरेली से हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, तो उसने पुलिस के सामने हत्या की स्वीकार कर ली। उसने बताया कि वह भीख मांगने के लिए महिला को रिक्शा किराए पर देता था। महिला इसके 7 हजार नहीं दे रही थी, तो गुस्से में उसने उसका गला दबाकर हत्या कर दी।