देहरादूनः उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में मोहब्बेवाला धारावाली क्षेत्र में युवक की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है। शव उसके घर से कुछ मीटर दूर खाली प्लॉट में मिला। युवक की पहचान रोहित (25 साल) के रूप में हुई है। वह घरों में पीओपी का काम करता है। रात को वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर घटना की जानकारी ली।
कोतवाली पटेलनगर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सिर पत्थरों से कुचला हुआ था। पुलिस मामले को लेकर आसपास पूछताछ कर रही है।