देहरादून : किसी की जान की कीमत आज एक बीड़ी के बंडल के बराबर रह गई है। तभी तो एक सिरफिरे ने बीड़ी का बंडल उधार न देने पर महिला को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। यह घटना उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के हल्द्वानी स्थित गोरापड़ाव में सामने आई है। बीते पांच मई को हुई महिला की हत्या का बीते बुधवार यानी कि 17 मई को पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उससे लूटा गया मोबाइल, नगदी व अन्य सामान भी बरामद किया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार, बीती 5 मई को डी क्लास अर्जुनपुर गोरापड़ाव निवासी नन्दी देवी की निर्मम हत्या कर दी गई थी। घटना का पता अगले दिन(6 मई) तब चला, जब नंदी का अमृतपुर में रहने वाला दामाद रोहित मेहरा वहां पहुंचा। मृतका का शव बाथरूम में पड़ा मिला। पुलिस को मुखबिर की सूचना के आधार पर सफलता हाथ लग गई। एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि सूचना मिली की एक युवक जुए में हारने के बाद गिरवी रखा मोबाइल नहीं ले गया है और घर से फरार है। वह महिला के पड़ोस में ही रहता है। इसके बाद पुलिस ने मनोज पुरी निवासी हररपुर मटकली, नवाबगंज बरेली को गिरफ्तार कर लिया। वह मृतका के पड़ोस में ही किराये के कमरे में रहता है और मजदूरी में करता है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि चार मई को खुले पैसे न होने पर वह नंदी देवी के पास बीड़ी का बंडल उधार लेने गया था। इस दौरान नंदी ने उसके साथ गाली गलौज की। यह बात उसे हजम नहीं हुई और गुस्से में आकर उसने नंदी को सबक सिखाने की ठान ली। 5 मई की रात वह नन्दी देवी के घर पहुंच गया। इस बीच जैसे ही नन्दी देवी ने दरवाजा खोला तो उसने उसके सिर पर लोहे के हथौड़े से बार कर दिया। इससे वह जमीन पर गिर गई। इसके बाद आरोपी ने दुपट्टे से उसका गला घोंट दिया। इसके बाद वह नन्दी देेवी को घसीट कर बाथरूम में ले गया और पानी के टब में डुबो दिया। घटना को अंजाम देने के बाद वह अपने घर बरेली चला गया। पुलिस टीम ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथौड़े के साथ ही लूटा गया नंदी देवी का मोबाइल वा अन्य सामान भी बरामद कर लिया है।