विधायक सहदेव सिंह पुंडीर का अल्टीमेटम – 15 दिन में सभी शिकायतों का समाधान सुनिश्चित करें अधिकारी
शिविर में उमड़ा जनसैलाब: 79 शिकायतें दर्ज, 45 का मौके पर निस्तारण 09 आयुष्मान कार्ड, 11 आधार अपडेट, दिव्यांग पेंशन सहित कई सेवाएं स्वीकृत
मोनाल एक्सप्रेस, देहरादून | (15 जनवरी 2026 ) प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी पहल ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार, प्रशासन गांव की ओर’ अभियान के अंतर्गत गुरुवार को सहसपुर ब्लॉक की न्याय पंचायत भुड्डी में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता उप जिलाधिकारी विनोद कुमार ने की। शिविर के माध्यम से विभिन्न विभागों की योजनाओं का लाभ 1467 लाभार्थियों तक पहुंचाया गया।
मौके पर समाधान, जनता को राहत
शिविर में ग्रामीणों द्वारा कुल 79 शिकायतें दर्ज कराई गईं, जिनमें से 45 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को अग्रसारित करते हुए शीघ्र समाधान के निर्देश दिए गए।
विधायक पुंडीर सख्त, 15 दिन की समय-सीमा तय
सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि शिविर में प्राप्त सभी शिकायतों का 15 दिनों के भीतर अनिवार्य रूप से निस्तारण किया जाए तथा इसकी सूचना शिकायतकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों को भी दी जाए। उन्होंने कहा कि सरकार सबका साथ, सबका विश्वास और सबका विकास के मूल मंत्र के साथ काम कर रही है और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विधायक ने विभिन्न विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण किया और पात्र लाभार्थियों को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट भी वितरित की।
पेयजल, सड़क और स्ट्रीट लाइट की मांग
अलकापुरी, देवलोक और मिंगवाल कॉलोनी के निवासियों ने पेयजल कनेक्शन न मिलने, संपर्क मार्गों के सुधारीकरण और रात्रिकालीन प्रकाश व्यवस्था हेतु स्ट्रीट लाइट की मांग उठाई। ग्राम प्रधान भुड्डी ने आधार सेंटर खोलने, राजस्व ग्राम का आदेश पारित करने और चकमनसा गांव के लोगों को खतौनी उपलब्ध कराने की समस्या रखी।
स्वास्थ्य से लेकर पेंशन तक, हर विभाग रहा सक्रिय
बहुउद्देशीय शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा व्यापक स्तर पर सेवाएं दी गईं—
स्वास्थ्य विभाग:
एलोपैथिक 297
होम्योपैथिक 158
आयुर्वेदिक 78
आयुष्मान कार्ड: 09
आधार अपडेट: 11
दिव्यांग पेंशन: 01
पशुपालन: 35 पशुपालकों को दवाएं
राजस्व विभाग: 56 प्रमाण पत्र
कृषि विभाग: 98 किसानों को लाभ
उद्यान: 79 लाभार्थी
डेयरी: 75
समाज कल्याण: 28 पेंशन स्वीकृत
पूर्ति विभाग: 19 राशन कार्ड केवाईसी
पंचायती राज: 58 मामलों का निस्तारण
श्रम विभाग: 14 श्रमिक पंजीकरण
इसके अतिरिक्त बाल विकास, एनआरएलएम, मत्स्य, विद्युत, पेयजल निगम, शिक्षा, रीप और ग्राम्य विकास विभाग के माध्यम से भी अनेक ग्रामीणों को लाभान्वित किया गया।
जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की रही मौजूदगी
शिविर में विधायक सहदेव सिंह पुंडीर, जिला अध्यक्ष मीता सिंह, उपाध्यक्ष दयानंद जोशी, महामंत्री यशपालन नेगी, क्षेत्र पंचायत सदस्य एकता, ग्राम प्रधान तज्जमुल हुसैन, सोनू कश्यप, अजय पैन्युली, तहसीलदार विवेक राजौरी, खंड विकास अधिकारी मुन्नी शाह सहित अन्य विभागीय अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।