देहरादून : जनपद उत्तरकाशी के मोरी विकासखंड के एक गांव में मंदिर में प्रवेश करने पर अनुसूचित जाति के युवक को पीटने के विरोध में सवर्ण समाज के आह्वान पर व्यापारियों ने मोरी और नैटवाड बाजार सोमवार को बंद रखा है। बतादें कि, मोरी विकासखंड के बेनौल गांव के अनुसूचित जाति के 22 वर्षीय युवक आयुष ने क्षेत्र के पांच सवर्णों पर जानलेवा हमले के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था। पीड़ित ने मोरी थाने में तहरीर देकर बताया था कि सालरा गांव के मंदिर में प्रवेेश करने पर उसे रात भर जलती लकड़ी से पीटा गया। इसके बाद एसपी उत्तरकाशी ने केस की जांच सीओ प्रशांत कुमार को सौंपी। जिस पर पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि पीड़ित युवक देहरादून के एक अस्पताल में भर्ती बताया जा रहा है।