देहरादून: एसडीआरएफ ने लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र के तहत गरुड़चट्टी के निकट पैर फिसलने से गंगा में डूबे युवक का शव बरामद कर लिया है। एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि बुधवार को बैराज जलाशय में एक शव दिखाई देने की सूचना मिली। जिस पर शव को जलाशय से बाहर निकाला गया। युवक की शिनाख्त विकासनगर कालोनी मुरादाबाद उत्तर प्रदेश निवासी सुशोभित यादव (26 वर्ष) के रूप में हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश भेज दिया गया है। युवक होली के दिन यहां आया था। बताया जा रहा है कि पैर फिसलने से वह गंगा में डूब गया था।