देहरादून: इन दिनों एक बंदर अंतराष्ट्रीय खबरों की सुर्खियां बना हुआ है। अब इसे उसकी किस्मत कहें या बदकिस्मती। आईएएनएस की खबर के मुताबिक, हुआ यूं कि भारत से एक बंदर पाकिस्तान की सीमा में प्रवेश कर गया। पता चलने पर इसको वहां कर्मचारियों ने पकड़, लेकिन पाकिस्तान के चिड़ियाघर उसे अपने यहां रखने को तैयार नहीं हैं। इस बंदर को पंजाब के बहावलपुर से करीब 200 फीट ऊंचे मोबाइल टावर से घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा था।
यह भी देखे- ऋषिकेश में होटल के कमरे में मृत मिले युवक-युवती
रेस्क्यू टीम ने वन विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर इसे चिड़ियाघर को सौंपने की मांग की तो विभाग ने इन्कार कर दिया।उनका तर्क था कि हमारे यहां अतिरिक्त जानवरों को रखने की उचित व्यवस्था नहीं है और ना ही देखभाल को कोई कर्मचारी है।