slot 1000 togel online slot toto toto slot mahjong ways agen gacor toto slot gacor agen gacor situs toto Sv388 slot pulsa agen slot apo388 sv388 slot toto slot deposit 1000
विधायक विक्रम सिंह नेगी ने किया मेधावी छात्र-छात्राओं व नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान - मोनाल एक्सप्रेस

विधायक विक्रम सिंह नेगी ने किया मेधावी छात्र-छात्राओं व नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान

📌 100 कुपोषित बच्चों को टीएचडीसी निर्मित किट का हुआ वितरण
📌 प्रतिभावान छात्रों को स्व-निधि से सम्मानित करना मेरे जीवन का संकल्प – विधायक
📌 OBC को केंद्रीय सूची में शामिल करवाने का दोहराया संकल्प

देहरादून : प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने रविवार को प्रतापनगर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक भव्य समारोह में मेधावी छात्र-छात्राओं और नवनिर्वाचित प्रधानगणों, क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत सदस्यों का सम्मान किया। इसी अवसर पर उन्होंने 100 कुपोषित बच्चों को टीएचडीसी द्वारा तैयार स्वास्थ्य किट भी वितरित किए।

अपने संबोधन में बोले विधायक नेगी –:
“मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान मेरे हृदय में सदैव विशेष स्थान रखता है। इस हेतु मैं अपनी रोज़मर्रा की छोटी-छोटी बचत करके यह आयोजन करता हूं। छात्र-छात्राओं को कठिन परिश्रम और निरंतर संवाद से अपने लक्ष्य प्राप्त करने होंगे ताकि वे भविष्य में जिम्मेदार नागरिक बन सकें।”

उन्होंने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को शुभकामनाएँ दीं और कहा कि “अब चुनाव समाप्त हो चुका है, सभी प्रतिनिधियों को एकजुट होकर जनसेवा के लिए कार्य करना होगा। जब मेरी सरकार थी तब प्रतापनगर क्षेत्र को OBC का दर्जा दिलाया गया। भविष्य में अवसर मिलने पर इसे केंद्रीय सूची में शामिल करवाने के लिए मैं कृत संकल्पित हूं।”

🎓 सम्मानित प्रतिभावान छात्र-छात्राएँ

इंटरमीडिएट स्तर – कुमारी साक्षी, आयुष सिंह, रिया, सुमित लाल, कृष सजवान, मोनिका, कल्पना, नंदनी, हिमांशी, दिव्यांशु, रेणुका, सरस्वती, शुभम सिंह, गौरव सिंह, साक्षी, ऋषभ नेगी, निखिल नेगी, अमीषा, प्रियांशी, बलवंत सजवान, अंजली लसियाल, रुचि, अमीषा भट्ट, अभिषेक भट्ट।

हाई स्कूल स्तर – ऋषभ राणा, मयंक पंवार, स्वाति रौतेला, लेख राज, अंशिका, आराधना, अंबिका, दिव्यांशु नाथ, सर्वेश, स्तुति, सृष्टि, कोमल, आयुषी, काजल जोशी, अंजली, मोनिका, कन्हैया डंगवाल, सलोनी रमोला, हिना, प्रियांशु नेगी, वर्षा ज्योति, शुभम वीर, पार्वती, रोहित नेगी, राखी कुमाई, सुमन, रेशमा, शिल्पा, अमित सिंह, आरती, दिव्या।

🏡 सम्मानित जनप्रतिनिधि

ढ़ुंगमंदार पट्टी –
क्षेत्र पंचायत सदस्य: श्रीमती साब देवी (भटवाड़ा), आशा देवी (ढ़ुंग), अल्का कुमाई (चौंदाणा), कुसुम रमोला (स्यूरी), संगीता देवी (मंदार), सुषमा देवी (सैण)।
प्रधानगण: विजय सिंह (मंदार), मनीषा (भटवाड़ा), प्रेम दत्त (सेमा), जमुना बडोनी (बड़ोंन गावां), जमुना देवी (स्यूरी), विक्रमा देवी (ढ़ुंग), मोहन लाल (मोलता), हर्षमणि (सेम्या), सावित्री देवी (कस्तल), अंजली (कुमारगांव), गलत्थी लाल (चौंदाणा) आदि।

धारमंडल क्षेत्र –
क्षेत्र पंचायत सदस्य: श्रीमती पूनम देवी (कफ़लोग), फ़ागनी देवी (म्यूंडा), गुलाबी देवी (सिलोली), सुनीता देवी (खाण्ड), सोनिया (नेल्डा), दयाल सिंह (धारकोट), पदम सिंह (खोला), कीर्ति सिंह (कटूली)।
प्रधानगण: पिंकी देवी (कफलोंग), शान्ति प्रसाद (चौंड), गुड्डी देवी (भटवाड़ा), विनोद सिंह पंवार (सिलोली), सुमन सिंह रौतेला (तुनियार), योगेंद्र सिंह (धारकोट), विजय लाल (पटुडी), वीरेंद्र लाल (खोला), बुद्धि राम (जलवालगांव), अनुराग भूषण (कठुली), संगीता देवी (सांदणा) आदि।

🎤 कार्यक्रम में उपस्थित रहे

इस अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज रजाखेत के प्रधानाचार्य मनमोहन कठेत, प्रधानाचार्य वीरेंद्र कोट ललित रावत, बालकृष्ण भट्ट, मदन नेगी सहित कफलोग, धारकोट, कपड़धार, ढ़ुंग, सेमंडीधार के कई विद्यालयों के प्रधानाचार्य/अध्यापक – हिमांशु रावत, भीम सिंह सजवान आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *