देहरादून : हरिद्वार जनपद स्थित नारसन के बूढ़पुर के किसान प्रशांत पर राठी बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया। घटना बुधवार सुबह की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि दो बाइक पर छह लोग आए थे। प्रशांत के पिता ने बदमाशों से तमंचा छीनकर फायर किया। इसके बाद बदमाश वहां से भाग गए। बताया जा रहा है कि प्रशांत राठी पिता के साथ उत्तर प्रदेश की सीमा में स्थित बूढ़पुर नई बस्ती स्थित खेत में काम करने गए थे। इसी दौरान उन पर हमला हो गया। सूचना मिलने पर पुरकाजी थाना (उत्तर प्रदेश) और मंगलौर कोतवाली(उत्तराखंड) पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घायल को मुजफ्फरनगर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस की प्राथिमक जांच में सामने आया है कि दो दिन पहले नारसन में कावड़ के डीजे पर गाना बजाने को लेकर दो पक्ष में विवाद हुआ था। हमले की घटना को इसी विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है। फिलहाल पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज तलाश रही है। बाइक के नंबर भी ट्रेस किए जा रहे हैं।