देहरादून के तीन अल्पसंख्यक विद्यालयों में पदोन्नति कोटा नजरअंदाज कर सीधी भर्ती का आरोप, एक सप्ताह में कार्रवाई न होने पर धरना-प्रदर्शन की चेतावनी देहरादून। जनपद के तीन अल्पसंख्यक सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक नियुक्तियों को लेकर गंभीर अनियमितताओं के आरोप सामने आए हैं। संगठन के पदाधिकारियों ने मुख्य शिक्षा अधिकारी, देहरादून को ज्ञापन देकर बताया कि श्री गुरु नानक पब्लिक गर्ल्स इंटर कॉलेज खुड़बुड़ा, श्री गुरु नानक पब्लिक गर्ल्स इंटर कॉलेज प्रेमनगर एवं श्री महावीर जैन कन्या पाठशाला देहरादून में वर्तमान में शिक्षकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है।
संगठन का आरोप है कि उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा अधिनियम-2006 एवं विनियम-2009 के प्रावधानों के अनुसार प्रवक्ता श्रेणी के स्वीकृत पदों में 50 प्रतिशत पद प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी में कार्यरत शिक्षकों की पदोन्नति से भरे जाने चाहिए, जबकि कुछ पद प्राथमिक अनुभाग से पदोन्नति द्वारा भरे जाने का भी प्रावधान है। इसके बावजूद संबंधित विद्यालयों में पदोन्नति कोटे की अनदेखी कर सीधी भर्ती की जा रही है अथवा की जा चुकी है।
पदोन्नति न होने से वर्षों से कार्यरत शिक्षकों की वरिष्ठता प्रभावित हो रही है और उन्हें मानसिक उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है। संगठन का कहना है कि इस विषय में पूर्व में भी कई बार लिखित व मौखिक रूप से अवगत कराया गया, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
संगठन ने मांग की है कि तीनों विद्यालयों में चल रही नियुक्ति प्रक्रिया की तत्काल जांच कर उसे स्थगित किया जाए। पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह के भीतर आवश्यक कार्रवाई नहीं की गई तो संगठन मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन करने को विवश होगा।