देहरादून। देहरादून के डोईवाला क्षेत्र से संदिग्ध हालात में बच्ची की मौत का मामला सामने आया है। यहां कूड़ा बीनने गईं तीन नाबालिगो को क्रशर प्लांट में बंधक बनाने का मामला सामने आया है। इसमें से दो नाबालिग भाग हैं। जबकि, एक बच्ची को कमरे में बंधक बना लिया गया। बाद में बच्ची का शव कमरे में फंदे से लटका मिला। बच्ची के परिजनों ने अन्य लोगों के साथ शनिवार शाम को डोईवाला कोतवाली का घेराव किया। साथ ही हाइवे पर जाम भी लगाया। देर रात तक हंगामा चलता रहा। उन्होंने बच्ची के साथ गलत हरकत कर हत्या का आरोप लगाया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप नेगी के अनुसार, घटना शनिवार दिन की है। दुष्कर्म की जानकारी नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही इस पर कुछ कहा जा सकता है। परिजनों की तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। पुलिस ने जांच के लिए संबंधित प्लांट को सील कर दिया है। जनता का आक्रोश देखते हुए पुलिस मामले में कोई ढिलाई नहीं बरतना चाह रही है।