देहरादून: देहरादून में सहस्त्रधारा हेलीपैड के पास अधेड़ महिला और पुरुष का शव कार में मिला है। कार स्टार्ट थी, जिसका एसी भी चल रहा था। सोमवार को राजपुर थाने को पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना मिली कि सहस्त्रधारा हेलीपैड के पीछे नागल वाली रोड के पास वैन खड़ी है, जिसमें महिला व पुरुष अचेत पड़े हैं।
सूचना पर पुलिस वहां पहुंची और दोनो को कार में अचेत पाया। इनकी पहचान राजेश साहू ( 50 वर्ष) व महेश्वरी( 45 वर्ष) के रूप में हुई। प्राथमिक जांच में पता चला कि वैन मृतक राजेश साहू की ही थी। राजेश साहू व महेश्वरी देवी दोनों कांठ बांग्ला राजपुर क्षेत्र के रहने वाले थे। राजेश साहू ड्राइवर था, जबकि महेश्वरी देवी विधवा थी। पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में पता चला कि दोनों ने अत्यधिक शराब पी थी। घटना के समय वाहन स्टार्ट था और संभवत रात में कार का एसी ऑन रह गया। जिसके कारण दोनों की मौत हो गई। फोरेंसिक टीम को घटनास्थल से किसी अन्य की कोई भी संदिग्ध गतिविधि नहीं मिली है। शवो का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। ताकि मौत के सही कारण पता लगे।