देहरादून: अगर आप मेडिकल स्टोर पर खांसी, बुखार, बदन दर्द की दवा लेने के अक्सर जाते हैं और कुछ दवाइयों को ही ज्यादा उपयोग में लेते हैं तो आप इस खबर को ध्यान से पढ़ लें। क्योंकि अब केंद्र सरकार ने 14 फिक्स डोज कॉम्बिनेशन (एफडीसी) दवाओं की बिक्री पर रोक लगा दी है। इन एफएससी दवाओं का अब न उत्पादन होगा और न ही बेचा जा सकेगा। प्रतिबंधित दवाओं में खांसी, सिरदर्द, बुखार, बदन दर्द के साथ ही ‘कोडीन’ और ‘मेंथोल’ जैसे सीरप भी शामिल हैं। राज्य के औषधि नियंत्रण ताजबर सिंह जग्गी के अनुसार, केंद्र सरकार के प्रतिबंध के बाद अब उत्तराखंड में भी इसको लेकर आदेश जारी किया गया है। बाजार में सभी मेडिकल या फार्मेसी स्टोर को इन दवाओं को तत्काल वापस करने के लिए कहा गया है। इन दवाओं में से कई दवा का उपयोग नशे के लिए भी किया जा रहा था।
*इन दवाओं की बिक्री पर लगाया है सरकार ने प्रतिबंध*
–निमेसुलाइड, पैरासिटामोल डिसपर्सिबल टैब
–एमोक्सोलीन, ब्रोमहेक्साइन
–फोल्कोडाइन, प्रोमेथेजीन
–क्लोरफेनिरेमाइन मेलिएट, डीक्ट्रोमेथोरफेन, गुआफेनेसिन, अमोनियम क्लोराइड, मेंथोल
–अमोनियम क्लोराइड, ब्रोमहेक्साइन, डेक्सट्रोमेथोर्फान
–क्लोरफेनिरेमाइन मेलिएट, कोडीन सीरप
–ब्रोमहेक्साइन, डीक्ट्रोमेथोरफेन, अमोनियम क्लोराइड, मेंथोल
–डीक्ट्रोमेथोरफेन, क्लोरफेनिरेमाइन मेलिएट, गुआफेनेसिन, अमोनियम क्लोराइड
–पैरासिटामोल, ब्रोमहेक्साइन, फेनइलफ्राइन, क्लोरफेनिरेमाइन, गुआफेनेसिन
–सेलबुटामोल, ब्रोमहेक्साइन
–क्लोरफेनिरेमाइन, कोडीन फास्फेट, मेंथोल सीरप
–फिनटोएन, फिनोबार्बीटोन सोडियम
–अमोनियम क्लोराइड, सोडियम साइट्रेट, क्लोरफेनिरेमाइन मेलिएट, मेंथोल सीरप
–सल्बुटामोल, हायड्रोक्सीथाइल थियोफिललाइन, ब्रोमहेक्साइन ।