उत्तरकाशी। उत्तराखंड में उत्तरकाशी जिले में पड़ने वाले यमुनोत्री धाम मंदिर के पैदल रास्ते पर नौ कैंची के पास सोमवार को भरी भूस्खलन होने से करीब दो श्रद्धालुओं की मलबे में दबकर मौत हो गई और एक घायल बताया जा रहा है।
उत्तरकाशी जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक, सोमवार शाम को पहाड़ी दरकने से भूस्खलन हो गया। मलबे से दो श्रद्धालुओं के शव बरामद किए गए हैं। जबकि महाराष्ट्र के मुंबई के निवासी एक श्रद्धालु को घायल अवस्था में निकाला गया जिसे बाद में अस्पताल पहुंचाया। देर रात तक रेस्क्यू जारी था।