देहरादून। भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज और आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के कप्तान ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत की उत्तराखंड के मसूरी में बुधवार को शादी है। जिसके लिए भारतीय क्रिकेटर समेत कई जानी मानी हस्तियां मसूरी पहुंच चुकी हैं। ऋषभ पंत भी उत्तराखंड के रुड़की के रहने वाले हैं। उनकी बहन साक्षी का विवाह अंकित चौधरी के साथ होगा। इसके लिए मसूरी में एक होटल में समारोह आयोजित किया गया है। हाल में दुबई में चैंपियन ट्रॉफी का फाइनल खेला गया।ऋषभ पंत भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल थे। हालांकि उन्हें अंतिम 11 में खेलने का मौका नहीं मिल पाया। ऋषभ दुबई से लौटकर मसूरी पहुंचे।
फोटो साभार सुरेश रैना के इंस्टाग्राम से
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना समेत कई खिलाड़ी परिवार संग मसूरी पहुंच चुके हैं। ऋषभ की बहन की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।