देहरादून। उत्तराखंड शासन ने गुरुवार देर रात बड़े पैमाने पर कई आईएएस और पीसीएस अफसरों के तबादले किए हैं। इनमें 4 जिलों के जिलाधिकारी भी बदले गए हैं। रुद्रप्रयाग जिले में प्रतीक जैन को जिलाधिकारी बनाया गया है। चंपावत की कमान मनीष कुमार को सौंपी गई है। प्रशांत कुमार आर्य को उत्तरकाशी और स्वाति भदौरिया को पौड़ी गढ़वाल का जिलाधिकारी बनाया गया है। वर्तमान में पौड़ी के डीएम आशीष कुमार को यूकाडा (UCADA) की जिम्मेदारी सौंपी गई है।