देहरादून: हरिद्वार-देहरादून हाईवे पर स्थित लच्छीवाला टोल प्लाजा पर खनन सामग्री से लदे एक ट्रक ने टोल पर खड़ी कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्ती थी कि कार पूरी तरह से पिचक गई। पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है। अभी कार में बैठे लोगों को बाहर नहीं निकाला जा सका है। दुर्घटना में कार सवारों के हताहत होने की भी संभावना है।