देहरादून : उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर स्थित नानकमत्ता गुरुद्वारा साहिब के प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या में शामिल एक बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया है।
मंगलवार सुबह हरिद्वार जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के इमली खेड़ा मार्ग पर पुलिस ने बाइक सवार बदमाशों को रुकने का इशारा किया लेकिन वह भागने लगे। पीछा किया तो उन्होंने पुलिस पर फायर कर दिए। इस पर जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने बदमाश को ढेर कर दिया। उसका साथी फरार हो गया। उसकी तलाश की लेकिन उसका कोई बात नहीं चल पाया। सूचना मिलने पर कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
मृतक बदमाश की शिनाख्त अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टू फतेहगढ़ चूड़ियां रोड नगली भट्ट अमृतसर के रूप में की गई।