टिहरी गढ़वाल। टिहरी गढ़वाल जिले के विकासखण्ड जाखणीधार के क्षेत्र पंचायत गराकोट ( ग्रामसभा – गराकोट, पालकोट -लहोंणतर, गौंसारी-ख़स्तल ) से क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए भारतीय जनता पार्टी के जिला सह संयोजक (शिक्षक प्रकोष्ठ) महादेव मैठाणी ने शुक्रवार को अपने समर्थकों के साथ विकासखण्ड मुख्यालय (टिपरी) जाखणीधार में नामांकन पत्र दाखिल किया।
नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद उन्होंने ग्राम सभा गराकोट में जनसम्पर्क किया। इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने गाँव में पेयजल की समस्या से उन्हें अवगत कराया, जिस पर क्षेत्र पंचायत सदस्य के प्रत्याशी महादेव मैठाणी ने ग्रामीणों के समक्ष ही अधिशासी अभियंता से इस क्षेत्र की पेयजल समस्या के निराकरण हेतु दूरभाष पर वार्ता की जिस पर अधिशासी अभियंता के द्वारा आश्वस्त किया गया कि यथाशीघ्र पेयजल समस्या ने निस्तारण हेतु विभागीय कर्मचारियों को इस क्षेत्र में भेजकर ग्रामीणों की पेयजल समस्या का समाधान किया जाएगा ।
जनसम्पर्क के दौरान ग्रामीणों के द्वारा गाँव से दूर रह रहे परिवारों को सड़क मार्ग से जोड़ने के सम्बंध में भी माँग की गई जिस पर प्रत्याशी महादेव मैठाणी के द्वारा ग्रामीणों के समक्ष ही अधिशासी अभियंता पी डब्लू डी से दूरभाष पर वार्ता की गई । अधिशासी अभियंता द्वारा आश्वस्त किया गया कि शीघ्र ही इस सड़क की डी पी आर तैयार कर बजट स्वीकृति हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाएगी । जनसंपर्क के दौरान प्रत्याशी महादेव मैठाणी ने कहा कि कई वर्षों के बाद विकास खण्ड जाखणी धार में ब्लॉक प्रमुख का पद सामान्य पुरुष श्रेणी में हुआ है इसलिए उनका लक्ष्य सिर्फ क्षेत्र पंचायत सदस्य बनना नहीं है बल्कि उनका लक्ष्य ब्लॉक प्रमुख की दावेदारी कर ब्लॉक प्रमुख बनना है उन्होंने ग्रामीणों से समर्थन माँग कर आश्वस्त किया कि यदि उन्हें क्षेत्र पंचायत सदस्य एवँ ब्लॉक प्रमुख के रूप के जनता ने अपना मत एवँ आशीर्वाद देकर काम करने का अवसर दिया तो वह इस क्षेत्र की सभी समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता से करेंगे ।
इस दौरान उनके साथ ग्राम सभा पालकोट-लहोंणतर के निवर्तमान प्रधान श्री बुद्धि प्रकाश सेमल्टी, प्रधान प्रत्याशी श्री गोविंद सिंह नेगी, पूर्व प्रधान श्री ओम प्रकाश सेमल्टी, श्री रामानंद सेमल्टी, श्री नंद किशोर मैठाणी, श्री तोता कृष्ण बिजल्वाण,श्री चन्द्र किशोर सेमल्टी, श्री राधे कृष्ण सेमल्टी, बुद्धि प्रकाश बिजल्वाण,श्री धन सिंह नेगी, श्री नरेन्द्र सिंह नेगी ,श्री राजेन्द्र सिंह चौहान,श्रीमती सोनम नेगी, ममता रतूड़ी आदि उपस्थित थे।