देहरादून: पौड़ी गढ़वाल के जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने जिले में स्थित ल्वाली झील का निरीक्षण किया गया। उन्होंने झील के निर्माण और सौंदर्यकरण के कार्यों का अवलोकन करते हुए अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग को निर्देशित किया कि झील को स्थानीय किसानों के खेतों में सिंचाई, पेयजल की उपलब्धता तथा पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाए। जिससे स्थानीय लोगों की आय के संसाधन बढ़ाए जा सकें। उन्होंने कहा कि पूर्व के निर्माण कार्य जो अभी तक पूर्ण नहीं हुए हैं, उन्हें शीघ्र पूर्ण करें तथा द्वितीय फेज में स्वीकृत हो चुकी धनराशि से गुणवत्तापूर्ण, पारदर्शिता के साथ कार्य करें। उन्होंने झील की बेहतर डिजाइनिंग और उसमे अतिरिक्त वैल्यू एडिशन करने की दृष्टिगत तथा व्यवहारिक दृष्टिकोण के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। इस दौरान अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग सचिन शर्मा, सहायक अभियंता संदीप मौर्या व दामोदर सिंह उपस्थित थे।