चार साल की मोहब्बत का खूनी अंत : हरिद्वार में लिव-इन पार्टनर की हत्या

हरिद्वार। उत्तराखंड में हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसमें एक युवक ने अपनी लिव-इन पार्टनर की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। यह वारदात नवोदय चौक के पास दिनदहाड़े हुई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।

पुलिस के अनुसार, मृतका हंसिका यादव पर उसके कथित प्रेमी प्रदीप ने चाकू से जानलेवा हमला किया। खून से लथपथ हालत में युवती को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था, जिसे कुछ ही घंटों में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

🔍 क्या था पूरा मामला?

प्रदीप, उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के हुसैनगंज का निवासी है और हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र की एक कंपनी में कार्यरत था। वर्ष 2021 में वह अपनी पड़ोसन और स्कूल टाइम की प्रेमिका हंसिका यादव के साथ लिव-इन में रहने लगा था। हंसिका अपने माता-पिता की मृत्यु के बाद हरिद्वार आई थी। प्रदीप ने ही उसे एक स्थानीय कंपनी में नौकरी दिलवाई थी।

करीब चार साल तक साथ रहने के बाद एक महीने पूर्व दोनों के संबंधों में खटास आ गई। हंसिका ने प्रदीप से अलग होकर रोशनाबाद में सहेली के साथ रहना शुरू कर दिया। वहीं प्रदीप, हंसिका के भाई वरुण यादव के साथ हेतमपुर गांव में रहने लगा।

💔 शक ने ले ली जान

पुलिस सूत्रों के अनुसार, हंसिका के किसी अन्य युवक से मेलजोल बढ़ने की वजह से प्रदीप उसे लेकर असुरक्षित महसूस कर रहा था। इसी तनाव के चलते उसने सोमवार को हंसिका को नवोदय चौक पर मिलने बुलाया। मिलने से पहले उसने रोशनाबाद की एक दुकान से चाकू खरीदा। बातचीत के दौरान जब हंसिका ने दोबारा साथ रहने से इनकार किया, तो प्रदीप ने जेब से चाकू निकालकर उसका गला रेत दिया।

🚨 पुलिस ने चंद घंटों में आरोपी को गिरफ्तार किया ::::

घटना की जानकारी मिलते ही थाना सिडकुल पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल युवती को अस्पताल भिजवाया। बाद में आरोपी की तलाश शुरू की गई। चश्मदीदों और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी प्रदीप को कुछ ही घंटों में धर दबोचा। उसके पास से घटना में प्रयुक्त चाकू और खून से सने कपड़े भी बरामद कर लिए गए हैं।

👤 आरोपी का विवरण

नाम: प्रदीप

निवासी: हुसैनगंज, जिला सीतापुर (उत्तर प्रदेश)

वर्तमान कार्यस्थल: सिडकुल, हरिद्वार

⚖️ दर्ज धाराएं एवं बरामदगी

एफआईआर संख्या: 334/2025

धारा: 103(1) BNS

बरामदगी: घटना में प्रयुक्त चाकू (आला-ए-क़त्ल) और आरोपी के खून से सने कपड़े

👮‍♂️ आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम में शामिल अधिकारी:

प्रभारी निरीक्षक – मनोहर सिंह भंडारी

चौकी प्रभारी कोर्ट – शैलेंद्र ममगई

एडिशनल उपनिरीक्षक – सुभाष रावत

कांस्टेबल – मनीष

कांस्टेबल – जितेंद्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *