शराब के व्यापारी ने यूपीसीएल के खाते से ट्रांसफर करवाए 10.13 करोड़ रुपये

देहरादून: शराब की दुकान के मालिक ने पीएनबी के कर्मचारियों की मदद से उत्तराखंड पावर कार्पोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) के खाते से 10.13 करोड़ रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए। इसमें पंजाब नेशनल बैंक भेल हरिद्वार शाखा के दो बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत सामने आई है। सीबीआई ने प्राथमिक जांच के बाद शराब कारोबारी रामसागर जायसवाल के अलावा लिकर शाप की पार्टनर अनिता जायसवाल निवासी नेहरू कालोनी, राजकुमार जायसवाल निवासी उमापुर, बारबंकी उत्तर प्रदेश और कुलदीप निवासी गोवर्द्धनपुर, लक्सर हरिद्वार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके अलावा रेसकोर्स स्थित द लिकर शाप, पंजाब नेशनल बैंक के अज्ञात कर्मचारियों और अन्य व्यक्तियों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है। सीबीआई मामले की जांच में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *