देहरादूनः देहरादून -किमाड़ी-मसूरी मोटर मार्ग पर रविवार शाम वन गुर्जर बस्ती में खेल रहे 10 साल के बच्चे को गुलदार ने उठाकर ले गया। परिजनों ने पीछाकर बच्चे को बचाने की कोशिश की, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी। आपको बतादें कि पिछले दो महीने में केवल देहरादून में गुलदार के मनुष्यों पर हमले की ये तीसरी घटना है। इससे पहले सिंगली में 4 साल के बच्चे को गुलदार आंगन से उठाकर ले गया था। उसकी मौत हो गई थी। जबकि इसके बाद एक बालक पर गुलदार ने हमला किया था। इसमें वह बाल बाल बच गया, लेकिन उसके सर में काफी घाव है। वहीं, ये गुलदार अगर वही है जिसने तीनों घटना को अंजाम दिया है तो यह चिंता का विषय है। क्योंकि वन विभाग उसे इतने दिनों बाद नहीं पकड़ पाया है।
वहीं, यह घटना रविवार करीब आठ बजे के आस पास की है। किमाड़ी मार्ग पर गल्जवाड़ी गांव से करीब दो किलोमीटर नीचे की तरफ वन क्षेत्र में बड़ी वन गुर्जर बस्ती है। यहां पर गुर्जरों के करीब 10-12 डेरे हैं। रियासत रात को शौच के लिए अपने डेरे से बाहर आया था। इसी बीच गुलदार रियासत को उठाकर ले जाने लगा। बच्चे की गर्दन पर बड़ा घाव है। बता दें कि शहर से सटे इलाकों में दो माह के भीतर यह गुलदार के हमले की यह तीसरी घटना है।