देहरादून : गुलदार के भय के कारण एहतियातन खंड शिक्षा अधिकारी चिन्यालीसौड़ (उत्तरकाशी) ने चिन्यालीसौड़ के संकुल तुल्याड़ा और संकुल खालसी के अंतर्गत आने वाले सभी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के लिए स्वैच्छिक अवकाश घोषित कर दिया है। इन दोनों संकुल में दो इंटर कालेज, 5 हाईस्कूल, 11 जूनियर हाईस्कूल और 32 प्राथमिक विद्यालय हैं।
राजकीय इंटर कॉलेज बल्डोगी सहित अन्य विद्यालयों में अभिभावक गुलदार के भय के कारण बीते सोमवार से बच्चों को स्कूल नहीं भेज पा रहे हैं। अभिभावकों ने शिक्षा विभाग और वन विभाग उनके बच्चों के लिए वाहन की व्यवस्था करने या फिर स्वैच्छिक अवकाश घोषित करने की मांग की थी। इस पर खंड शिक्षा अधिकारी गब्बर सिंह नेगी ने गुरुवार को आदेश जारी किया। जिसमें संकुल तुल्याड़ा और संकुल खालसी के इंटर कालेज, जूनियर हाईस्कूल, हाईस्कूल, प्राथमिक विद्यालय को आदेश जारी किए। जिसमें खंड शिक्षाधिकारी ने कहा कि अगले आदेशों तक छात्र-छात्राओं को स्कूल न बुलाया जाए। जबकि सभी शिक्षक विद्यालय आएंगे। बीते शनिवार को बड़ी मणि गांव के पास खेतों में गुलदार ने एक महिला को मार डाला। जिसके बाद से क्षेत्र में दहशत बनी हुई है।