देहरादून : महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या बीते गुरुवार को उत्तरकाशी जनपद के चिन्यालीसौड़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत बड़ी मणि पहुंची और पीड़ित परिवार का हाल जाना। साथ ही ग्रामीणों से बात की और जिला प्रशासन से उनकी हर संभव मदद करने को कहा। यहां पिछले सप्ताह एक आंगनबाड़ी सहायिका को गुलदार ने मौत के घाट उतार दिया था। मंत्री रेखा आर्या ने वन विभाग के अधिकारियों को गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने के निर्देश दिए। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि विभाग द्वारा मृतका के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान की गई है और गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया गया है। रेखा आर्या ने जिलाधिकारी उत्तरकाशी से भी फ़ोन पर वार्ता की और प्रभावित परिजनों को हर संभव विभागीय मदद देने के अलावा गांव में सोलर लाइट लगाने के निर्देश दिए। मंत्री रेखा आर्या ने परिजनों से कहा कि महिला सशक्तिकरण व बाल विकास विभाग द्वारा भी प्रभावित परिवार की आर्थिक मदद की जाएगी।