
देहरादून : अंतरराज्यीय गैंग चिरानी गैंग के सरगना को मुनिकीरेती थाना पुलिस ने 15 लाख के जेवर और नकदी समेत गिरफ्तार किया है। गिरोह ने टिहरी गढ़वाल में चार और डोईवाला क्षेत्र में दो चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था। गैंग के सभी सदस्य कठुआ जम्मू कश्मीर के हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल नवनीत सिंह भुल्लर ने थाना मुनिकीरेती में बुधवार को मामले का खुलासा किया। एसएसपी के मुताबिक, नौ मार्च को मलेथा निवासी केशव राणा के घर में दिनदहाड़े ताला तोड़कर जेवर चोरी हुए थे। कीर्तिनगर क्षेत्र में बागवान निवासी भरत सिंह के घर भी जेवर चोरी हुए थे।

देवप्रयाग के मूल्यागांव निवासी विनीता देवी के घर चोरी हुई थी। थाना नरेंद्र नगर क्षेत्र में भी मंदिर का ताला तोड़कर चांदी का छत्र व सोने की नथ चुरा ली थी। सीसीटीवी कैमरों की मदद से मामले का खुलासा हुआ। पकड़े गए आरोपी की पहचान बरकल अली पुत्र जुम्मा बट्ट निवासी गांव गेरा थाना बनी जिला कठुवा, जम्मू-कश्मीर के रूप में हुई है। आरोपी से करीब 15 लाख रुपए के जेवर और 45 हजार नकद बरामद किया गया। वारदात में शामिल दो व्यक्तियों की पुलिस तलाश कर रही है। 15 मार्च को इस गिरोह ने डोईवाला में दो जगह चोरी की थी।
एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि बरकल अली अपने साथियों सहित पर्वतीय क्षेत्र में पेड़ों के चिरान का ठेका लेता है। इसीलिए इनके गिरोह का नाम चिरान गैंग पड़ा।