देहरादून : कनाडा से योग सीखने ऋषिकेश आई 65 वर्षीय कैथरीन की बीमारी के चलते करीब छह दिन पूर्व एम्स में मृत्यु हो गई थी। जिनका अंतिम संस्कार उनके परिजनों की सहमति पर उनकी दोस्त ने हिंदू रिति रिवाज से ऋषिकेश में चंद्रेश्वर नगर मुक्तिधाम में किया। लक्ष्मणझूला के थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाईं के मुताबिक, कैथरीन कनाडा की रहने वाली थी। वह यहां श्री योगा आश्रम लक्ष्मणझूला में योग सीख रही थी। तबीयत खराब होने पर उसे 28 मार्च को एम्स ऋषिकेश पर भर्ती कराया गया, जहां पर उपचार के दौरान 29 मार्च को उनकी मृत्यु हो गयी। उक्त महिला का डेथ मेमो जनपद के थाना लक्ष्मणझूला पर प्राप्त हुआ। जिसके पश्चात थाना लक्ष्मणझूला पुलिस ने मृतक महिला के पंचायतनामा की कार्यवाही की गई।
महिला की मृत्यु की सूचना दूतावास के माध्यम से उनके स्वजन को दी गई, स्वजन ने ई-मेल के माध्यम से दूतावास को सूचित किया गया कि मृतक कैथरीन की महिला मित्र नाया को उनका अन्तिम संस्कार करने के अधिकार दिए जाएं।
सोमवार को कैथरीन का पोस्टमार्टम कराया गया। जिसके बाद उसके शव को नाया सौंपा गया। नाया के मुताबिक, कैथरीन ने मृत्यु के बाद अपना अन्तिम संस्कार हिन्दू रीति-रिवाज से किए जाने की बात कही थी।