देहरादून: मणिपुर में तैनात असम राइफल्स के हवलदार हजारी सिंह चौहान शहीद हो गए। वह मूल रूप से टिहरी गढ़वाल के देवप्रयाग निवासी थे। वर्तमान में उनका परिवार श्यामपुर खदरी में रह रहा है। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को ऋषिकेश में पूर्णानंद घाट पर राजकीय सम्मान के साथ किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर श्रद्धांजलि अर्पित की है। वहीं काबीना मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सरकार की तरह से वहां पहुंचकर शहीद को पुष्पांजलि अर्पित की। मंत्री अग्रवाल ने कहा कि यह हम सभी प्रदेशवासियों के लिए अत्यंत पीड़ा का क्षण है क्योंकि हमने भाई और बेटा भी खोया है। हमारे रणबाँकुरों ने उत्तराखण्ड की समृद्ध सैन्य परंपरा का पालन करते हुए मां भारती के चरणों में अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। शहीद हजारी चौहान की अंतिम यात्रा में शहीद के भाई डबल सिंह, जितेंद्र सिंह, राजेन्द्र सिंह, शहीद के पुत्र सन्दीप सिंह, कुलदीप सिंह, अंकित सिंह, रोहन सिंह, अजीत सिंह, उपजिलाधिकारी नरेंद्रनगर देवेंद्र नेगी आदि शामिल रहे।