देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड के अंदर लैंड जेहाद को किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा। आज उत्तराखंड के अंदर सरकारी जमीनों पर कब्जा कर कर 1000 से अधिक स्थानों पर निर्माण किया गया है, जिसको चिन्हित किया गया है और जल्द ध्वस्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की जनता के हितों की रक्षा करना ही सरकार का दायित्व है और आने वाले समय में सरकार जो गलत तरीके से प्रदेश में रह रहे हैं उन्हें यहां से निकालने का काम करेगी।
इसके अलावा प्रदेश में स्पेशल वेरिफिकेशन चला जाएगा ताकि ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा सके, जो योजना के तहत प्रदेश में बस रहे हैं। मुख्यमंत्री ने रुड़की में आयोजित भाजपा किसान मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के समापन पर ये बात कही। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र पुंडीर, जिला अध्यक्ष राम प्रजापति, नगर विधायक प्रदीप बत्रा, पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक आदि मौजूद रहे।