देहरादून : उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में विकासखंड अगस्त्यमुनि स्थित फलई के रहने वाले हवलदार (42 वर्षीय) कुलदीप सिंह भंडारी आॅपरेशन ड्यूटी के दौरान शहीद हो गया। वह 35 असम रायफल्स सिलांग में तैनात थे। सूचना मिलते ही पूरे जिले में शौक की लहर है। रविवार को पैतृक घाट विजयनगर में सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा।
कुलदीप अपने पीछे मां, पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गए हैं। केदारनाथ विधायक शैला रानी रावत ने दुख जताते हुए कहां कि देश की सेवा करते हुए कुलदीप ने सर्वोच्च बलिदान दिया है।