
कार रिस्पना पुल से घंटाघर की तरफ आ रही थी। तभी कार एलआईसी बिल्डिंग के निकट पेड़ से टकरा गई। घटना के समय कार में दो लोग सवार थे। मृतक की पहचान गौरव कुमार निवासी बनोवाला के रूप में हुई है, जबकि मृतक किन्नर की पहचान नहीं हो पाई है।
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::विज्ञापन::::::::::::::::::::::::